सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) का टीज़र (Teaser) आउट हो चूका है। इस टीज़र का फैंस काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। वही अब मेकर्स ने टीज़र से पर्दा उठा दिया है साथ ही हमारे भाईजान का जादू मिनटों में हमें देखने को मिला। सलमान खान स्टारर यह फिल्म को इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा।
भाईजान को देख आएगी उनकी एक्शन फिल्मों की याद
भाईजान ने इस फिल्म का टीज़र अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस 1 मिनट 42 सेकंड के टीज़र में सलमान के कई दमदार डायलॉग्स सुने को मिले। टीज़र की शुरुआत सलमान खान के आवाज से शुरू होती है। इस के साथ सलमान अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आए। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका ने स्क्रीन शेयर किया है। दोनों की तीखी – मीठी नोक -झोक ने ऑडियंस का ध्यान खींचा है। पूरे टीज़र में रश्मिका की झलक हमे तीन से चार बार देखने को मिली।
टीज़र में है कई डायलॉग्स
*जो दिलों पर करता है राज, वो आज कहलता है सिकंदर
*इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं।
*कायदे में रहो फायदे में रहोगे।
रश्मिका का किरदार है जरा हटके
सलमान संग रश्मिका की जोड़ी पर फैंस मिला- जुला रिस्पांस दे रहे हैं। इस फिल्म में रश्मिका मॉडर्न के साथ ही वेस्टर्न लुक में भी नजर आईं हैं। एक्शन की झलक ने सलमान की पुरानी एक्शन फिल्मों की याद दिला दी। एक सीन में रश्मिका सलमान से पूछती हैं, ‘तुम्हारे दुश्मनों में तुम कितने पॉपुलर हो ? बस इस का जवाब सलमान अपने एक्शन से देते हैं।
फैंस का कैसा है रिस्पांस
सिकंदर के इस टीज़र को मिनटों में मिलियन के व्यूज मिल गए हैं। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके निर्देशन की कमान एआर मुरुगदास ने संभाली है। फैंस इस मूवी में शाहरुख खान के कैमियो का इंतज़ार कर रहे हैं। देखना दिलचस्प रहने वाला है, कि ईद के मौके पर यह फिल्म किस तरह का धमाल मचा पाती है।