
बॉलीवुड की “स्त्री” श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रही हैं। आए दिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। अब हालही में श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर श्रद्धा के फैंस जमकर कमेंट करते भी नजर आ रहे हैं।
क्या एक्ट्रेस कर रही हैं राहुल मोदी को डेट
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस (Shraddha Kapoor) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, श्रद्धा और राहुल मोदी (Rahul Modi) हालही में एक शादी अटेंड करने पहुंचे थे। इस वीडियो में राहुल मोदी और श्रद्धा कपूर एकसाथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। यह शादी अहमदाबाद में हुई है। जिसकी झलक एक्ट्रेस ने कुछ सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।
ब्रेकअप की ख़बरें हुईं थी वायरल
बता दें, राहुल मोदी संग श्रद्धा के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आईं थीं। बताया जा रहा था कि दोनों सेलेब्स ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया था लेकिन बाद में दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें झूठी निकली। जिसकी वजह से फैंस राहत की साँस ले रहे हैं। वायरल वीडियो में दोनों न्यूली वेड कपल के साथ पोज देते भी नजर आएं। श्रद्धा और राहुल की डेटिंग की अफवाहें फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के रिलीज के ठीक बाद शुरू हुईं थी।