
बीते दिनों ही एक्ट्रेस (Shilpa Shetty) अपने बांद्रा रेस्टोरेंट बास्टियन (Basatian) को लेकर सुर्ख़ियों में चल रही है। खबर थी कि एक्ट्रेस अपना रेस्टोरेंट (Restaurant) बंद कर रही है और इसकी वजह घाटा बताया जा रहा है। वही अब एक्ट्रेस ने इसकी असल वजह भी बता दी है सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर। क्या कुछ कहा है एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में चलिए जानते है।
एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि उनका बास्टियन बंद नहीं हो रहा है। बल्कि वह कहीं और शिफ्ट हो रहा है। साथ ही बांद्रा के इस रेस्टोरेंट की जगह, शिल्पा शेट्टी एक नया कैफे खोल रही है। जिसका नाम है ‘अम्माकई”। यह एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट होगा, जिसमें कपल इन्वेस्ट कर रहा है। बस्टियन जुहू में चला जाएगा और उसका नाम बदलकर “बस्टियन बीच क्लब रखा जाएगा”। इस वीडियो के जरिए शिल्पा शेट्टी ने बताया कि वह साउथ इंडियन रेस्टोरेंट के जरिए अपने रूट्स से जुड़ा रहना चाहती है। जिसे लोग उनके कल्चर को समझे और पहचाने।
से]सी फ़ूड के लिए था फेमस
शिल्पा शेट्टी के साथ बैस्टियन बांद्रा के को-ऑनर रेस्टोरेंट बिजनेसमैन रंजीत बिंद्रा हैं । यह रेस्टोरेंट 2016 में अपनी शुरुआत के बाद से ही अपने सीफूड के लिए काफी पॉपुलर रहा। ध्यान करने वाली बात है कि बैस्टियन को बंद करने की घोषणा शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के कुछ ही हफ्तों बाद की गई है। आर्थिक अपराध शाखा ने मुंबई स्थित एक व्यवसायी से 60.4 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला एक लोन-कम-इनवेस्टमेंट डील से जुड़ा हुआ है. इस घटना के संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति पर भी आरोप लगाया गया है।