अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान को दर्शकों का अच्छा प्रतिशाद मिल रहा है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म शैतान दुनियाभर में भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है।
पहले वीकेंड ही वर्ल्ड वाइड 79 करोड़ कमा चुकी शैतान को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बस अब 21 करोड़ और चाहिए।
‘भोला’ के बाद अजय देवगन शैतान के साथ क्या कमाल करेंगे, ये जानने के लिए हर कोई उत्सुक था। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन की जुगलबंदी दर्शकों को खूब भा रही है। लोगों को फिल्म में एक के बाद एक खुल रहा सस्पेंस काफी पसंद आ रहा है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म का प्रदर्शन शानदार है ही, लेकिन इसी के साथ दुनियाभर में भी ‘शैतान’ का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये फिल्म 100 करोड़ कमाने से कितनी दूर है, चलिए जानते हैं।
अजय देवगन-आर माधवन और ज्योतिका स्टारर इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई है। इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी ‘शैतान’ लोगों को बेहद ही पसंद आ रही है।
पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 21.9 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था। शनिवार को इस फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली थी और शैतान ने लगभग 47.9 करोड़ दो दिन में कमा लिए थे। रविवार ‘शैतान’ के लिए काफी अच्छा साबित हुआ।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज तीन दिनों के अंदर ही अजय देवगन की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 79 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इंडिया में तेज रफ्तार से दौड़ रही शैतान दुनियाभर में अपना जादू चला चुकी है।
महज सन्डे को ही अजय देवगन और ज्योतिका की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ने लगभग 31 करोड़ के आसपास का वर्ल्ड वाइड बिजनेस किया है। ओवरसीज मार्केट में शैतान ने 15 करोड़ का बिजनेस किया है। अगर इस फिल्म पर वर्किंग डे का बुरा असर नहीं पड़ा तो ये आने वाले दो दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 100 करोड़ कमा लेगी।