
समाजसेविका और उद्यमी सीमा सिंह (Seema Singh) की बेटी डॉ. मेघना सिंह का संगीत समारोह सोमवार रात मुंबई में भव्य अंदाज़ में आयोजित किया गया, जिसमें फिल्मी दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।
इस आयोजन में करिश्माई अदाकारा सुष्मिता सेन और लोकप्रिय फिल्म निर्माता करण जौहर ने मेज़बानी की भूमिका निभाई। सुष्मिता जहाँ काले रंग की साड़ी में बेहद आकर्षक नज़र आईं, वहीं करण ने लाल शेरवानी पहनकर सभी का ध्यान खींचा।
इस रंगारंग शाम में अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने लोकप्रिय गीतों पर डांस कर समां बांधा। वे श्रीय सिंह के साथ “मौजा ही मौजा” पर झूमते दिखे, और “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” पर उन्होंने दमदार सोलो परफॉर्मेंस दी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
इस मौके पर अर्जुन कपूर, वाणी कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारे समारोह में नज़र आए। वाणी और सुष्मिता की हल्की-फुल्की बातचीत भी कैमरे में क़ैद हुई, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।
कौन हैं सीमा सिंह?
सीमा सिंह एक समाजसेविका और “मेघाश्रेयी” नामक गैर-सरकारी संगठन की संस्थापक हैं, जो देश के वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यरत है।
वर्ष 2023 में उन्हें भारत के 14वें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा ‘सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत’ अभियान में योगदान के लिए सम्मानित किया गया था। वे अल्केम लेबोरेट्रीज़ के प्रोमोटर मृ्तुंजय कुमार सिंह की पत्नी हैं। उनके दो बच्चे हैं — बेटी डॉ. मेघना सिंह, जो त्वचा रोग विशेषज्ञ और समाजसेविका हैं, और बेटा श्रीय सिंह।
इस समारोह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सीमा सिंह न केवल सामाजिक कार्यों में अग्रणी हैं, बल्कि उनके पारिवारिक आयोजनों में भी ग्लैमर और गरिमा का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है।