
काफी लंबे समय से ऐसी चर्चा हो रहीं थी कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही जवान डायरेक्टर एटली (Atlee) के साथ एक फिल्म पर काम करने वाले हैं। चर्चाओं का बाजार तब गर्म हुआ जब एक इवेंट के दौरान एटली ने खुद यह बात कबूल की थी। लेकिन अब सलमान और एटली के इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है। माना जा रहा है अब इस फिल्म में सलामन खान नजर नहीं आएंगे।
इस एक्टर ने किया भाईजान को रिप्लेस
डायरेक्टर एटली एक मेगा बजट की फिल्म बनाने का सोच रहे हैं। इस फिल्म के लिए डायरेक्टर साहब ने साउथ के कई एक्टर को अप्रोच भी किया था लेकिन किसी को भी इस फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई। ऐसे में अब सलमान को भी इस फिल्म से हटा दिया गया है। खबरों की मानें तो, इस फिल्म के लिए एक्टर अल्लू अर्जुन ने हाँ कर दी है। अर्जुन इसे पहले भी एटली के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे थे, वही अब उन्हें सलमान वाली फिल्म भी मिल गई है।
क्यूँ हुए सलमान इस फिल्म से बाहर
दरअसल, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एटली की फिल्म से भारी बजट के चलते बाहर किया गया है। निर्माता इस फिल्म के लिए ज्यादा पैसा लगाना नहीं चाहते हैं। एक्शन- ओक्टेन यह फिल्म का बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है। माना जा रहा है फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम अप्रैल- मई से शुरू किया जा सकता है। इसके साथ अल्लू अर्जुन की इस फिल्म में तीन एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं जिसमें से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का नाम सामने आया है।