
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर वरुण तेज इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ को लेकर चर्चा में है. वह जोर शोर से फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है. इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी. यह फिल्म 1 मार्च 2024 को तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी. बता दे कि अब सलमान खान ने ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का हिंदी ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. वही फिल्म का तेलगु ट्रेलर ग्लोबल स्टार रामचरण ने लॉन्च किया है.
सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का नया पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और लिखा, ‘जो होगा देखा जाएगा. वरुण तेज और ‘ऑपेशन वैलेंटाइन’ की पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं. फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’
JO HOGA DEKHA JAYEGA!
Glad to launch this terffic #OPVFinalStrike. https://t.co/5L9le2bf6n
My best wishes to @IAmVarunTej, and team #OperationValentine for March 1st!@ShaktipsHada89 @ManushiChhillar @sonypicsfilmsin @RenaissancePicz pic.twitter.com/TDlSTUrXeF
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 20, 2024
आपको बता दे कि वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह ने किया है. फिल्म की कहानी एक्शन और रोमांस से भरपूर है. फिल्म में वरुण तेज भारतीय वायुसेना के पायलट की भूमिका में नजर आए है. वही मानुषी छिल्लर ने एक कुशल वायु सेना रडार अधिकारी की भूमिका निभाई है.
फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स द्वारा निर्मित और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट (वकील खान) और नंदकुमार अब्बिनेनी द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म का लेखन शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा, आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार ने किया है. फिल्म के डायलॉग साईं माधव बुर्रा ने लिखा है.