लगभग तीन दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली एक्ट्रेस नरगिस की शुक्रवार यानी तीन मई को डेथ एनिवर्सरी है। उन्होंने उस दौर में ढेरों सुपरहिट फिल्में दीं और उनका फिल्मी करियर काफी हिट रहा। मां की डेथ एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने बचपन और युवावस्था की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है। संजय दत्त अपनी मां नरगिस के बेहद करीब थे और उनके जाने के बाद बहुत डिप्रेस हो गए थे।
50’ के दशक में नरगिस की फिल्मों के जलवे रहते थे, उनकी एक झलक के लिए फैंस दीवानों की तरह इंतजार करते थे। नरगिस के दीवानों की लिस्ट में सुनील दत्त का नाम भी शामिल था जिनसे नरगिस ने बाद में शादी की। सुनील दत्त और नरगिस के इलकौते बेटे संजय दत्त इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं।
कई तस्वीरें शेयर करते हुए संजय दत्त ने पोस्ट में लिखा, ‘मिस यू मां, आप आज नहीं हो, फिर भी आपकी मौजूदगी हमेशा मैं महसूस करता हूं। हमने आपको अपने दिल में बसा कर रखा है और आपकी यादें हमें जिंदा रखे हैं। लव यू मां। ’
इन तस्वीरों में संजय दत्त की बचपन और युवावस्था की तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में मां और बेटे की बॉन्डिंग दिख रही है। संजय दत्त ने खुद ये बात स्वीकार की थी कि बचपन से जब तक उनकी मां जिंदा थीं तब तक वो मां के सबसे ज्यादा करीब रहे। पिता सुनील दत्त से उन्हें थोड़ा बहुत डर लगता था लेकिन अपनी दिल की सारी बातें वो खुलकर अपनी मां नरगिस से कह लेते थे।
3 मई 1981 को नरगिस की मां मुंबई के एक अस्पताल में हुई थी। कुछ समय पहले वो अमेरिका से कैंसर का इलाज करवाकर वापस आई थीं। नरगिस की आखिरी इच्छा थी कि वो अपने बेटे की पहली फिल्म के प्रीमियर में अपने पति और बेटे के बीच में बैठकर फिल्म एन्जॉय करें लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
6 मई 1981 को फिल्म रॉकी रिलीज होनी थी जिसका प्रीमियर 5 मई की रात होना था लेकिन 3 मई को नरगिस की डेथ हुई। संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही। उस फिल्म का निर्देशन और निर्माण सुनील दत्त ने किया था।