
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामलों में CBI द्वारा क्लोजर रिपोर्ट फाइल किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मीडिया से पूछा कि क्या अब वे रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार से माफी मांगेंगे?
दीया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मीडिया में कौन इतना साहस दिखाएगा कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित में माफी मांगे? आपने सनसनीखेज रिपोर्टिंग के लिए एक ‘विच हंट’ चलाया। आपने सिर्फ टीआरपी के लिए गहरा मानसिक उत्पीड़न और परेशानियां पैदा कीं। माफी मांगिए। यह सबसे कम है जो आप कर सकते हैं।” उन्होंने अपने पोस्ट में रिया चक्रवर्ती को भी टैग किया और अंत में एक लाल गुलाब का इमोजी जोड़ा।
14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण फांसी लगाने से दम घुटना (एस्फिक्सिया) बताया गया था। उनके पिता केके सिंह ने पटना पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने और ₹15 करोड़ के हेरफेर का आरोप लगाया था। बाद में यह केस CBI को सौंपा गया। वहीं, रिया चक्रवर्ती ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें सुशांत की बहनों पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर उन्हें दवाइयां देने का आरोप लगाया गया था।
CBI ने क्राइम सीन एनालिसिस, गवाहों के बयान, फॉरेंसिक रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट ओपिनियन के आधार पर निष्कर्ष निकाला कि कोई भी सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी नहीं पाया गया। एम्स (AIIMS) के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी ज़हर देने या गला घोंटने की संभावनाओं को खारिज कर दिया।
CBI की इस फाइनल रिपोर्ट के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर पिछले पांच सालों से चली आ रही तमाम अटकलों और साजिश की कहानियों पर विराम लग सकता है। अब अदालत तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या आगे की जांच के आदेश दिए जाएं। दीया मिर्जा के इस बयान के बाद यह बहस एक बार फिर गर्मा गई है कि क्या मीडिया, जिसने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को कठघरे में खड़ा किया था, अब उनसे माफी मांगेगा?