Chhaava के लिए Rashmika नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद ! इस जोड़ी से फैंस का भी होता सपना पूरा

2 Min Read

बॉलीवुड एक्टर (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) इन दिनों सिनेमाघरों में तबाही मचा रही है। फिल्म छावा छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फ़िलहाल 200 करोड़ की कमाई कर ली है। फैंस की तरफ से इस फिल्म को बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन क्या आप जानतें हैं कि, येसुबाई के किरदार के लिए रश्मिका (Rashmika) नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद

इस हीरोइन को पहले हुई थी छावा ऑफर

येसुबाई के किरदार से रश्मिका मंदाना ने फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई। फिल्म में रश्मिका का काम देखकर कई मेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच किया है। लेकिन क्या रश्मिका के अलावा इस फिल्म में कोई और एक्ट्रेस नजर आती तो वो भी फिल्म में ऐसे ही चार चाँद लगा पाती ? आपको बता दें, महारानी येसुबाई के किरदार के लिए मेकर्स ने कटरीना कैफ को अप्रोच किया था। लेकिन किसी कारण कटरीना इस फिल्म को नहीं कर पाईं। तब यह फिल्म रश्मिका मंदाना को ऑफर की गई और एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी। इस फिल्म ने रातों-रात रश्मिका के स्टारडम को बढ़ाया।

फैंस का रह गया सपना अधूरा

विक्की- कटरीना की फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थें। लेकिन कटरीना छावा के लिए हामी भर देती तो फैंस का सपना पूरा हो जाता। इन दिनों रश्मिका सिकंदर की शूटिंग कर रही हैं। वही कटरीना कैफ को आखिरीबार विजय सेतुपति के साथ फिल्म मेरी क्रिसमस में देखा गया था। एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि वह टाइगर वर्सेस पठान में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म में शाह रुख खान भी लीड रोल में होंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version