साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) इन दिनों पैर की गंभीर चोट से झूंझ रही थी। एक्ट्रेस एकसाथ कई सारी फिल्मों की शूटिंग कर रही थीं। पैर में चोट लगने के कारण उन्होंने काम पर से ब्रेक ले लिया था। वही हालही में रश्मिका को विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा में देखा गया था। एक्ट्रेस की फिल्म सिकंदर भी इसी महीने रिलीज़ होने को तैयार है। ऐसे में रश्मिका ने अपनी फिल्म थामा (Thama) को लेकर नया अपडेट दे दिया है।
रश्मिका ने शुरू की फिल्म थामा की शूटिंग
थामा फिल्म की शूटिंग मेकर्स ने साल 2025 की शुरुआत में ही कर दी थी। इस फिल्म में रश्मिका और आयुष्मान खुराना लीड के तौर पर नजर आएंगे। रश्मिका के पैर में चोट लगने के कारण दिल्ली के शूट को रोक दिया गया था। फिल्म के मेकर्स ने करीब डेड महीने के बाद वापस से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि, जल्द ही एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म की शूटिंग में जल्द शामिल होंगे। सेट को वापस से तैयार किया जा रहा है।
इस लोकशन पर मेकर्स कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग
ख़बरों की मानें तो, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना इस समय मुंबई में रियल लोकेशन पर शूटिंग कर रहे हैं। वे अपने को-स्टार परेश रावल के साथ ‘थामा’ की शूटिंग कर रहे हैं। दिल्ली के सेट के लिए मेकर्स 27 मार्च को कास्ट और क्रू शूटिंग के लिए फिल्म सिटी में शिफ्ट हो जाएंगे। फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई के अलावा ऊटी, नीलगिरी में भी होनी है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म थामा एक प्रेम कहानी है। यह वैम्पायर कॉमेडी फिल्म की कहानी में एकतरफा प्यार दिखाया जाएगा। इस फिल्म में आयुष्मान एक इतिहासकार हैं। इस फिल्म की कहानी भरपूर फ्लैशबैक से भरी हुई है। प्रेम कहानी की शुरुआत प्राचीन शहर विजयनगर से हुई है। जिसमे हमें कई कलाकार दिखेंगे।
कब होगी फिल्म रिलीज़
रश्मिका आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म को दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने फिल्म की कहानी लिखी है। साल 2024 में मेकर्स ने एक वीडियो को शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी थी। इस फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जाएगी।