
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया में पर छाए हुए हैं। हालही में एक्टर जयपुर पहुंचे है अपनी अपकमिंग फिल्म “भूल चूक माफ़” के प्रमोशन के लिए। वही अब राजकुमार राव की अगली फिल्म मालिक (Maalik) को लेकर नई अपडेट सामने आ गयी है। बीते दिनों कहा जा रहा था कि यह फिल्म को जून के महीने में रिलीज की जाएगी। लेकिन अब फिल्म को लेकर मेकर्स ने बड़ा फैसला ले लिया है।
सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की रिलीज डेट को किया अनाउंस
एक्टर राजकुमार राव की फिल्म पहले 20 जून को रिलीज़ होने वाली थी। मेकर्स ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट फरवरी में ही की थी। लेकिन अब सोशल मीडिया के जरिए । टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने राजकुमार राव के एक्शन फिल्म की नई डेट अनाउंस की है। एक्टर राजकुमार राव ने पोस्ट के जरिए फैंस को जानकारी दी की यह फिल्म अब 20 जून को नहीं बल्कि 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। साथ ही कैप्शन लिखा रौब रुतबा और राज होगा मालिक का।
क्या है फिल्म की कहानी
शेयर किए गए पोस्टर में एक्टर का बेहद खूंखार लुक देखने को मिल रहा है। मालिक एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। जिसमे अंडरवर्ल्ड एक व्यक्ति के हाथों में सत्ता आने की दिलचस्प कहानी होने की उम्मीद की जा रही है। एक्टर राजकुमार राव का यह फिल्म उनके फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है क्यूंकि फिल्म में पहली बार एक्टर गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म मालिक को पॉपुलर डायरेक्टर पुलकित डायरेक्ट कर रहे हैं।