
दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2) से जुड़ा किस्सा इंतज़ार अब बस खत्म होने वाला है, क्योंकि दे दे प्यार दे 2 जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है। दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि क्या आशिष अपनी सारी मुश्किलों को पार कर आयशा के साथ अपनी खुशियों का अंत पा सकेगा, या फिर आयशा के पिता उन्हें अलग रखने में कामयाब होंगे। चाहे जो भी हो, मनोरंजन की गारंटी तो पक्की है।पहले भी अजय देवगन(Ajay Devgan) और आर. माधवन (R.Madhvan) की तीव्र टकराव वाली अदाकारी देखने के बाद, दे दे प्यार दे 2 का अंदाज़ इस बार ज्यादा हल्का-फुल्का और कॉमिक है। दोनों के बीच की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और मज़ेदार जवाबी बातों को लेकर दर्शक फिर से इन दोनों को साथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।अजय देवगन के साथ शूटिंग के अनुभव पर बात करते हुए आर. माधवन ने एक ऐसा सीन याद किया जिसने उनके दिल को गहराई से छू लिया। उस पल को याद करते हुए उन्होंने कहा,“ये मेरे लिए सबसे यादगार बात है। एक पार्टी सीन था, जिसमें मुझे किसी पर गुस्सा दिखाना था। मुझे याद है, अजय सर ने कहा — ‘नहीं नहीं, सुनो, मैं ये शूट करूंगा।’ और उन्होंने सच में कैमरा उठाया और वो सीन खुद शूट किया। मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊंगा। वो पल मेरे लिए बहुत इमोशनल था।”दे दे प्यार दे 2 का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है, और इसे टी-सीरीज़ (भूषण कुमार और कृष्ण कुमार) तथा लव फिल्म्स (लव रंजन और अंकुर गर्ग) ने प्रोड्यूस किया है।फिल्म 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
