
बिग बॉस तमिल फेम प्रियंका देशपांडे (Priyanka Deshpande) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में चल रही हैं। दरअसल टीवी होस्ट प्रियंका देशपांडे ने दूसरी शादी रचा ली है। प्रियंका की शादी का फैसला उनके फैंस के लिए काफी ज्यादा सरप्राइज था। उन्होंने 16 अप्रैल यानी कल दिन ही शादी की डीजे वाशी साची के साथ। शादी की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं साथ हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार प्रियंका देशपांडे के पति कौन है ?
कौन है डीजे वाशी साची
डीजे वाशी साची बिज़नेसमैन और एक पॉपुलर डीजे है। वह कॉर्पोरेट इवेंट्स और पब्स में डीजे का काम करते हैं। इसके अलावा वो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी चला रहे हैं। वाशी साची एंटरटेमेंट इंडस्ट्री का जाना – माना चेहरा हैं। रिपोर्ट्स की माने तो, वाशी साची और प्रियंका देशपांडे की मुलाकात एक इवेंट में हुई थी जहाँ से उनकी प्यार की शुरुआत हुई थी।
एक इवेंट में हुई थी प्रियंका से मुलाकात
प्रियंका देशपांडे और वासी की मुलाकात एक इवेंट में हुई थी। दोनों के बीच कम समय में ही अच्छी दोस्ती हो गई। एक -दूसरे को डेट करने के बाद वासी और प्रियंका ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया। दोनों ने परिवारवालों की मंजूरी से शादी की है। तस्वीरों में वासी के सफ़ेद बाल और और दाढ़ी देखने के बाद फैंस वासी की उम्र जाननें को उत्सुक है।
2022 में टूटी प्रियंका की पहली शादी
प्रियंका ने पहली शादी साल 2016 में की थी। उनकी शादी पहली शादी प्रवीण कुमार से हुई थी। लेकिन समय की कसौटी पर उनका रिश्ता खड़ा नहीं हुआ। दोनों की शादी किस वजह से टूटी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। साल 2022 में दोनों की अलग होने की खबरें सामने आने लगी थी। प्रियंका और प्रवीण ने सोशल मीडिया से एक – दूसरे के साथ तस्वीरों को डिलीट भी कर दिया था।