
जूनियर एनटीआर (Jr. Ntr) और प्रशांत नील (Prashanth Neel) जल्द ही अपने फैंस को नया सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर आखिरीबार ‘देवरा’ में नजर आएं थे। वही मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील ‘केजीएफ चैप्टर 1’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘सलार जैसी हिट फिल्मों को बनाने के लिए जानें जाते हैं। इस बीच ही साउथ के दोनों सेलेब्स को लेकर बेहद ही दिलचस्प खबर सामने आ रही है।
अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में जुटे कलाकार
एक्टर जूनियर एनटीआर ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। बीते दिन ही फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है। ख़बरों की मानें तो, फिल्म की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हो रही है। अब एक्टर के फैंस इस फिल्म के लिए बेसब्र हो गए हैं। फैंस ने इस फिल्म से उम्मीदें भी लगानी शुरू कर दी है। मैथरी मूवीज के बैनर तले एनटीआर की 31वीं फिल्म को कुल 360 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा। जूनियर एनटीआर इस फिल्म को मार्च के महीने से जॉइन करेंगे।
कब होगी फिल्म रिलीज़
आपको बता दें, डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म में एक्शन हमें भरपूर देखने को मिलेगा। यह फिल्म अगले साल 2026 में 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दिनों मेकर्स 3000 कलाकारों की मदद से एक मुश्किल एक्शन सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने पर काम कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर के अलावा इसमें रुक्मिनी वसंत और टोविनो थॉमस भी नजर आएंगे। फिल्म को लेकर मेकर्स की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फिल्म का नाम ड्रैगन रखा जा सकता है।