
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकी हमले ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 20 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वही बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर कड़ी निंदा की है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से लेकर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा तक ने इस घटना पर निंदा की है।
सलमान खान ने किया पोस्ट शेयर
बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा – धरती पर जन्नत माने जाने वाले कश्मीर को जहन्नुम बनाया जा रहा है। एक भी मासूम की जान जाना मतलब कायनात को खत्म करने के बराबर होता है। मेरी संवेदना पीड़ितों के परिवार के साथ है। एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर पाकिस्तान को खरी – खोटी सुना रहे हैं।
बॉलीवुड के किंग के कहा – बयां करना है मुश्किल
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने कहा है -पहलगाम में जो हुआ उस पर दुःख और गुस्से को शब्द बयां नहीं कर पाएंगे। ऐसे में हम सिर्फ पीड़ितों के परिवार के लिए सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय मिले।
पहलगाम के आतंकी हमले पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने किया पोस्ट शेयर
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया सेलेब्स ने अपने पोस्ट में कहा – पहलगाम की यह खबर सुनकर दिल टूट गया। हमारी संवेदना इस जंग में जान गंवाने वाले लोगों की फैमिली के प्रति है। यह एक जघन्य हमला है, जिसे कभी कोई नहीं भुला पाएगा।
जान्हवी कपूर ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर
मेरे पास कोई शब्द नहीं, मैं बस निशब्द और दुखी हूं पहलगाम अटैक में मारे गए लोगों के लिए मै प्रार्थना करती हूँ। लेकिन यह सब कब तक चलता रहेगा। अटैक का शिकार हुए लोगों की फैमिली के प्रति मेरी संवेदना है हम सब आपके साथ हैं। भगवान आपको इस समय मजबूती दे।