
Netflix की आने वाली थ्रिलर सीरीज़ ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ (Taskaree : the smugglers web) इन दिनों खासा चर्चा में है। इसकी वजह न सिर्फ दमदार थ्रिल और कहानी है, बल्कि इमरान हाशमी का ऐसा अवतार भी है, जो अब तक उनकी पहचान से अलग माना जा रहा है।मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्ममेकर नीरज पांडे ने खुलासा किया कि इमरान हाशमी के साथ एक फैमिली-फ्रेंडली शो बनाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। उन्होंने कहा कि इमरान की रोमांटिक छवि को देखते हुए इस तरह का शो तैयार करना आसान नहीं था, लेकिन टीम ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया।इस मौके पर इमरान हाशमी ने भी अपने अंदाज़ में मज़ेदार खुलासे किए। उन्होंने हँसते हुए बताया कि उन्होंने हर एपिसोड में एक गाना रखने का सुझाव दिया था, लेकिन नीरज पांडे ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। हालांकि, इमरान का कहना है कि सीरीज़ का बैकग्राउंड म्यूज़िक इतना मजबूत है कि गानों की कमी महसूस नहीं होगी। उन्होंने यह भी इशारा किया कि शो में रोमांस का पहलू भी मौजूद रहेगा।नीरज पांडे के मुताबिक, ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ एक ऐसी दुनिया को सामने लाती है, जिसे दर्शकों ने अब तक बहुत कम देखा है। चार घंटे की इस कहानी को लगातार रोचक बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती थी, लेकिन इसी वजह से इसका स्टोरीटेलिंग फॉर्मेट अलग और प्रभावशाली बन पाया।सीरीज़ में इमरान हाशमी के अलावा शरद केलकर, जोया अफरोज़, नंदिश संधू, अमृता खानविलकर, फ्रेडी दारूवाला, अनुजा साठे, अनुराग सिन्हा, जमील खान, वीरेंद्र सक्सेना और हेमंत खेर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के बैनर तले बनी यह सीरीज़ नेटफ्लिक्स के लिए नीरज पांडे की तीसरी पेशकश है।
