
इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड का जलवा हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा हमें देखने को मिली। इस फिल्म के जरिए ख़ुशी ने भी जमकर सुर्खियां बटोरीं। लेकिन क्या लवयापा की तरह ख़ुशी इस बार भी फेल हो गई है। स्टार किड की जब भी कोई फिल्म आती है तो, नेपोटिस्म का मुद्दा गरमा जाता है। ऐसा ही कुछ हमें नादानियां (Nadaaniyan) में देखने को मिला। लेकिन कहानी और स्टार कास्ट ने बिलकुल भी अपना जादू नहीं दिखाया।
क्या है फिल्म की कहानी
ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की फिल्म नादानियां के ट्रेलर से ही फैंस ने कहानी का अंदाजा लगा लिया था। क्यूंकि ट्रेलर में ही पूरी कहानी बता दी गई थी। इस फिल्म में ख़ुशी अमीर घर की लड़की रहती है। वही इब्राहिम गरीब घर का लड़का रहता है। फिल्म की कहानी कुछ ख़ास नहीं है। ऐसी कई फिल्में 90 के दशक में आ चुकी है। लेकिन इस फिल्म का जादू उनके मुकाबले फीका ही माना जाता है। 25 हजार हफ्ते पर इब्राहिम खुशी के बॉयफ्रेंड बन जाते हैं फिर प्यार और टकरार की कहानी शुरू होती है।
कैसी है फिल्म
इब्राहिम ने डेब्यू के तौर पर ठीक काम किया है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने के लिए एक्टर को कड़ी मेहनत और अच्छी कहानी की भी जरूरत पड़ेगी। फिल्म के कुछ सीन आपको फिल्म कुछ – कुछ होता है की भी याद दिलाएंगे। फिल्म को बिना खास प्रमोशन के रिलीज कर दिया गया है। कही ना कही मेकर्स भी इस बात को जानते थे कि, स्टार किड की एक्टिंग में अभी वो निखार नहीं आया है।
एक्टिंग
ख़ुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के अलावा इस फिल्म में आपको सुनील शेट्टी, दीया मिर्ज़ा और जुगल हंसराज भी नजर आए। लेकिन उन्हें कम स्क्रीनटाइम मिला है। इब्राहिम के डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना दिया है। लवयापा के बाद फैंस ने ख़ुशी से ज्यादा उम्मीदें रखी थी लेकिन ख़ुशी का जादू इस बार नहीं चल पाया है।
फिल्म का डायरेक्शन
फिल्म नादानियां का डायरेक्शन शौना गौतम ने किया है। फिल्म का साउंडट्रैक फिल्म को बेस्ट बना रहा है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग भी जबरदस्त लग रही है। फिल्म की कहानी इब्राहिम अली खान के डेब्यू के तौर से बेहतर बनाई जा सकती थी। लेकिन प्यार, दोस्ती और रिश्ते के मायने आप को यह फिल्म बखूबी तरह से समझाएगी।
अगर आपको रोमांटिक फिल्में देखना पसंद है तो, यह फिल्म आप देख सकते हैं।
रेटिंग 2.5 / 5