Met Gala 2025 : Shah Rukh Khan के साथ Red Carpet पर जलवे बिखेरेंगे Diljit Dosanjh

2 Min Read
Met Gala 2025

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना ली है। वही अब सिंगर अपने स्टारडम में चार चाँद लगाने को तैयार है। दरअसल मेट गाला (Met Gala) की शुरुआत होने वाली है। इस बार वो मेट गाला का हिस्सा बनने वाले हैं। पंजाबी सिंगर इस इवेंट का हिस्सा बनने को तैयार हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। इस खबर के बाद से दिलजीत दोसांझ के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं सिंगर को लेकर।

कहां होगी मेट गाला की शुरुआत

मेट गाला की शुरुआत 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होगा। इस इवेंट को लेकर फैंस की एक्ससाइटमेन्ट सातवें आसमान पर है। दिलजीत दोसांझ पहली बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। सिंगर को लेकर काफी लंबे समय से ऐसे अफवाहें थे कि सिंगर जल्द ही मेट गाला में नजर आने वाले हैं। वही अब सिंगर ने एक स्टोरी से यह बात पक्की कर दी है।

किंग खान भी आएंगे नजर

दिलजीत के साथ बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान और कियारा आडवाणी भी नजर आने वाले हैं। रविवार की सुबह एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। एक्टर की मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आईं। वही कियारा आडवाणी इस इवेंट पर अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के संग पहुंची हैं। एक्टर ने न्यू यॉर्क की कुछ झलक सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version