
साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) इन दिनों अपनी फिल्म कांतारा चैप्टर 1 को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। एक्टर की फिल्म कांतारा साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी। जिसके बाद फैंस काफी लंबे समय से कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) का इंतज़ार कर रहे थे। ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। तो चलिए जानतें हैं क्या कुछ है फिल्म को लेकर अपडेट ?
इस महीने होगी फिल्म रिलीज
कांतारा चैप्टर 1 के जरिए ऋषभ शेट्टी इस फिल्म की कहानी आगे बढ़ाएंगे। फिल्म को लेकर बीते कई दिनों से ऐसे अफवाहें सामने आ रही थी कि, फिल्म को रिलीज होने में देरी हो सकती है। लेकिन अफवाहों के बीच ऋषभ शेट्टी ने फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया गया है। साथ ही साथ खुलासा हुआ है कि यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज की जाएगी।
फिल्म में क्या कुछ होगा खास
फिल्म के एक्शन सीन को बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है। फिल्म में एक ऐसा एक्शन सीन होने वाला है जिसे नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स ने मिलकर तैयार किया है। इसमें 600 से ज्यादा फाइटर्स और 3,000 लोगों से ज्यादा लोग शामिल होने वाले हैं। एक्शन सीन के सेट को काफी ज्यादा भव्य तरह से तैयार किया जा रहा है।
कांतारा चैप्टर 1 रचेगा नया इतिहास
फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के पहाड़ों में की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो, 25 एकड़ में सेट को तैयार किया गया है। जहां करीब 45-50 दिनों तक लगातार शूटिंग चलेगी। लोगों के बीच इस फिल्म को काफी ज्यादा बज्ज देखने को मिल रहा है। इस एक्शन सीन को बेहतर बनाने के लिए सभी लोगों ने अपने खून – पसीने एक कर दिए हैं। देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है।