Maa Trailer : शैतानों से अपनी बेटी की जान को बचाने के लिए माँ बनी रक्षक, खतरनाक ट्रेलर हुआ आउट

3 Min Read
Maa Trailer

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Kajol) इन दिनों अपनी फिल्म माँ (Maa) को लेकर सुर्ख़ियों में चल रही है। एक्ट्रेस की इस फिल्म का ट्रेलर आज ही रिलीज किया गया है। एक्ट्रेस काजोल बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से है जिन्हें फैंस बड़े पर्दे पर देखना हमेशा पसंद करते है। इंडस्ट्री को उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी है। वही अब एक्ट्रेस पहली बार हॉरर फिल्मों में नजर आने वाली है। काजोल की इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान हुआ जहां एक्ट्रेस ने जमकर महफ़िल लूट ली। क्या कुछ है ट्रेलर में चलिए जानतें हैं।

माँ का दमदार ट्रेलर हुआ आउट

पिछले साल काजोल के पति एक्टर अजय देवगन की फिल्म शैतान रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिस्पांस मिला था। अब फिल्म मां के जरिए काजोल हॉरर थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने माँ का बेहद ही मजबूत किरदार निभाया है। उनकी यह फिल्म शैतान से बिलकुल ही अलग है। शैतान के बाद आर माधवन की ‘मां’ में भी एंट्री हो गई है। इस फिल्म में एक्टर दोइतो के किरदार में नजर आएंगे।

क्या कुछ खास है ट्रेलर में

ट्रेलर की शुरूआत काजोल से होती है। जहाँ वो गाड़ी चला रही हैं और पीछे उनकी बेटी बैठी होती है। वह कह रही है कि मां पेट में काफी दर्द हो रहा है। इस पर काजोल कहती हैं कि यह जगह नई है हम आगे जाकर रुक जाते है। फिर अचानक उसकी गाड़ी पर कोई कूद जाता है जिसे देखकर वो दर जाती है। पास ही में काजोल को बहुत पुराणी हवेली दिखती है। उसे वहां राक्षस लेकर जाता है जहां उनकी बेटी पर खतरा आ जाता है।

कब और कहां होगी फिल्म रिलीज

काजोल फिल्म माँ के जरिए तीन साल बाद पर्दे पर लौट रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने माँ का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में आपको रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह और सूर्य शिखा दास भी नजर आएँगी। एक्ट्रेस की यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हिंदी के अलावा यह फिल्म तमिल, तेलुगू और बांग्ला भाषा में भी रिलीज होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version