Vedang Raina संग Khushi करना चाहतीं हैं ग्रैंड वेडिंग ! एक्ट्रेस के सपने हैं बड़े

2 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म “लवयापा” को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहीं हैं। एक्ट्रेस की यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस बीच एक्ट्रेस का नाम वेदांग रैना (Vedang Raina) के साथ जोड़ा जा रहा है। आए दिन ख़ुशी और वेदांग एकसाथ पैपराजी के कैमरों में भी कैप्चर होते रहतें हैं। लेकिन, अब ख़ुशी कपूर ने शादी को लेकर कई सारे राज खोलें हैं। चलिए जानतें हैं कि क्या कुछ कहा है एक्ट्रेस ने?

शादी को लेकर सपने हैं बड़े

बॉलीवुड एक्ट्रेस ख़ुशी कपूर ने हालही में सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर प्लानिंग भी शेयर की। एक्ट्रेस ने कहा – जान्हवी से हटकर मैं हमेशा से ही ग्रैंड वेडिंग करना चाहतीं हूँ। मै एक मुंबई की लकड़ी हूं तो मैं अपने ही शहर में रहना पसंद करुँगी। मेरे पापा जहां रहेंगे उसी बिल्डिंग में मैं, मेरे पति,दो बच्चें और कुत्तों के साथ रहूंगी। एक्ट्रेस ने अपनी बड़ी बहन जान्हवी कपूर की शादी को लेकर कहा, जान्हवी हमेशा से तिरुपति में रहना चाहती है, अपने बच्चों के साथ लेकिन मैं ये इमेजिन नहीं करती।

किसे डेट कर रहीं हैं ख़ुशी कपूर

बॉलीवुड के गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं कि, ख़ुशी कपूर वेदांग रैना को डेट कर रहीं हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ये लव बर्ड्स अपनी एक साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं । लेकिन आज तक ख़ुशी ने अपना रिश्ता वेदांग रैना संग ऑफिशियल नहीं किया है। आपको बता दें, ख़ुशी और वेदांग एकसाथ “द आर्चीज” में नजर आए थे, इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

रिपोर्ट वर्षा मिश्रा

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version