साल 2025 अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस के लिए बेहद खास रहने वाला है। साल की शुरुआत में एक्टर ने स्काई फोर्स से फैंस को सरप्राइज दिया। जिसके बाद बैक टू बैक उन्होंने अपनी नई फिल्मों की अनाउंसमेंट की है। नई फिल्मों में केसरी 2 ( Kesari 2) का टीजर भी सामने आया है। टीजर सोमवार को रिलीज किया गया है। यह फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है।
वकील के अवतार में नजर आए अक्षय कुमार
फिल्म केसरी 2 का टीजर 1 मिनट 39 सेकेंड का है। यह टीजर अब लोगों के दिलों पर छा रहा है। टीजर में 30 सेकंड तक खौफनाक हत्याकांड की सिर्फ आवाज सुनाई देती है। जिसकी आवाज सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। भारत के इतिहास में यह मंजर कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसके बाद अमृतसर के गोल्डन टेम्पल का सीन हमें देखने को मिलता है फिर अक्षय कुमार वकील के किरदार में नजर आते हैं।
कौन है वकील सी शंकरन नायर
फिल्म केसरी 2 में अक्षय कुमार वकील के किरदार में है जिनका नाम सी शंकरन नायर है। सी शंकरन नायर वो वकील है जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ आवाज उठाई थी। फिल्म की कहानी सी शंकरन नायर के इर्द – गिर्द घूमती नजर आ सकती है। टीजर में एक डायलॉग सुने मिलता है “आज तक क्राउन से कोई नहीं जीता है”। “ये मत भूलो तुम अभी भी ब्रिटिश सरकार के गुलाम हो”।
कब होगी फिल्म रिलीज
फिल्म केसरी 2 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन, अनन्या पांडेय जैसे कलाकार नजर आएंगे लेकिन , फिल्म में उनका क्या किरदार रहने वाला है इसका मेकर्स ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। फिल्म की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है। फिल्म का पहला पार्ट 21 मार्च के दिन रिलीज हुआ था। फिल्म के छह साल पूरे किए जाने पर मेकर्स ने पार्ट 2 की अनाउंसमेंट की है।