कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने UA सर्टिफिकेट दे दिया है, लेकिन मेकर्स को कुछ बदलाव करने होंगे। सेंसर ने बोर्ड इस फिल्म से 3 सीन कट करने और 10 बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही फिल्म में डिस्क्लेमर देना होगा। तब फिल्म रिलीज हो सकती है। फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने भी आपत्ति जताई थी। बता दे कि कंगना की ये फिल्म 1975 के आपातकाल पर आधारित है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। वहीं श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी जैसे एक्टर अहम किरदारो में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘इमरजेंसी’ को जब सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला था तब मेकर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को आदेश दिया था कि वो 18 सितंबर तक ‘इमरजेंसी’ के सर्टिफिकेट पर निर्णय ले। वही अब सेंसर बोर्ड ने निर्णय ले लिया है और कंगना की फिल्म को UA सर्टिफिकेट भी दे दिया है।
6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी इमरजेंसी
आपको बता दे, कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, स्क्रीनिंग स्थगित कर दी गई क्योंकि फिल्म सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट के बिना रिलीज नहीं हो सकती थी। अब सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है। जिसके बाद फिल्म के रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। फिलहाल ये फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी ये नहीं बताया गया है। फिल्म को केवल सर्टिफिकेट मिला है।
2023 में रिलीज होने वाली थी कंगना की फिल्म
इससे पहले फिल्म इमरजेंसी पिछले साल 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। किसी वजह से फिल्म 7 माह के लिए स्थगित हो गई और नई रिलीज डेट 14 जून तय हुई। लेकिन कंगना की चुनावी यात्रा के चलते फिल्म 14 जून को भी रिलीज नहीं हो सकी। कंगना बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर मंडी से सांसद बन गई। जैसे ही कंगना सांसद बनी उन्होंने इमरजेंसी की नई रिलीज डेट 6 सितंबर रखी। मगर इस डेट पर भी कंगना की फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।