
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार Jr NTR, जिन्हें फ़ैन्स “मैन ऑफ़ द मासेस” के नाम से जानते हैं, 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली एक्शन थ्रिलर वॉर 2 (War 2) को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस फ़िल्म में उनका आमना-सामना होगा बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से — एक ज़बरदस्त और रोमांचक टकराव में, जो दर्शकों को थियेटर में सीट से बांधे रखेगा।
एनटीआर का कहना है, “वॉर 2 पूरी तरह पागलपन और धमाके से भरी है। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दर्शक इसका असली जादू देखेंगे। मेरा और ऋतिक सर का करियर लगभग एक समय पर शुरू हुआ था। जब मैंने पहली बार ‘कहो ना… प्यार है’ देखी थी, तभी से मैं उनका फ़ैन हूं। वह देश के बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं, और सालों बाद उनके साथ स्क्रीन शेयर करना और डांस करना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
एनटीआर के अनुसार, यह सिर्फ उनका हिंदी सिनेमा में पहला कदम नहीं है, बल्कि ऋतिक रोशन का भी तेलुगु सिनेमा में आगमन है, क्योंकि इस फ़िल्म के तेलुगु संस्करण में ऋतिक अपनी आवाज़ खुद देंगे। उन्होंने कहा, “यह दो इंडस्ट्रीज़ का संगम है। मेरे परिवार, फ़ैन्स और शुभचिंतकों के प्यार ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है।”
वॉर 2 यशराज फ़िल्म्स के लोकप्रिय YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी है, जो अब तक दर्शकों को कई सुपरहिट फ़िल्में दे चुका है।