Jaat Box Office Collection : Sunny Deol की फिल्म ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, फिल्म को मिली धांसू ओपनिंग

2 Min Read
Jaat Box Office Collection

बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म जाट (Jaat) को लेकर सुर्ख़ियों में है। एक्टर की यह फिल्म कल यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसके बाद यह फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच गयी है तो, सनी देओल के फैंस एक्टर की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानतें हैं यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

पहले दिन पर फिल्म ने की इतनी कमाई

सनी देओल और रणदीप हुड्डा इस फिल्म की जान हैं। फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा ने नेगेटिव किरदार निभाया है। वही सनी देओल इस फिल्म में ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह के किरदार में हैं। फिल्म के ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। जिसका नतीजा भी सामने आ गया है। फिल्म जाट ने पहले दिन पर 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि यह फाइनल आंकड़े नहीं है। इस समय सिनेमाघरों में सिकंदर और जाट एकसाथ है।

फिल्म जाट में रहा स्टार का दमदार एक्शन

जाट गोपीचंद मलिनेनी के डायरेक्शन में बनी है। जाट से फिल्म के एक्टर सनी देओल ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया है। रणदीप हुड्डा, सनी देओल के अलावा इस फिल्म में आपको जगपति बाबू, रेजिना कैसेंड्रा जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि यह फिल्म वीकेंड के समय कितनी कमाई कर पाती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version