
बॉलीवुड में सनी देओल (Sunny Deol) गदर 2 के बाद तहलका मचाने को तैयार है। गदर 2 के बाद से फैंस ने उम्मीद लगा ली है कि “जाट” (Jaat) से उनको कुछ अलग देखने को मिलने वाला है। जाट कल यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म शुक्रवार नहीं बल्कि गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। जिसका सीधा असर हमें एडवांस बुकिंग या फिर फर्स्ट डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिलने वाला है।
शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग
फिल्म जाट गोपीचंद मलिनेनी के डायरेक्शन में बनी हुई है। फिल्म का बजट 100 करोड़ का बजट बताया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म एडवांस बूकिंग में अच्छी बुकिंग कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज से पहले ही 63.49 लाख रुपये की कमाई कर ली है। वही दूसरे दिन एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 36, 917 टिकट बेच दिए हैं। फिल्म के एडवांस बुकिंग ने देश भर में 73 हजार टिकट रिलीज से पहले ही बुक किए जा चुके हैं।
क्या होगा फिल्म का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एडवांस बुकिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन पर 10 से 13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म अगर ये आंकड़ा पार कर लेती है तो, साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है। फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और जगपति बाबू भी फिल्म का हिस्सा हैं।