बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन अब जल्द ही यह दोनों सेलेब्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। बॉलीवुड में इन दिनों मेकर्स नई जोड़ी की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में अब ईशान और तारा के म्यूजिक एल्बम का फैंस को इंतज़ार रहने वाला है।
रितो रीबा और श्रेया घोषाल देंगी अपनी आवाज
काफी लंबे समय से ख़बरें थीं कि ईशान और तारा जल्द ही एक साथ नजर आने वाले हैं। अब इस बात पर मुहर लग चुकी है। दोनों सेलेब्स के रोमांटिक सांग में रितो रीब ( Rito Riba) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) अपनी आवाज देंगी। इस रोमांटिक सांग की शूटिंग कश्मीर की शानदार वादियों में फिल्माया जाएगा। इस गाने को लेकर फैंस को लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा यह सांग 7 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा।
रितो रिबा ने जताई खुशी
सांग के बारे में बात करते हुए रितो रिबा ने कहा मुझे बहुत ख़ुशी है, मैं इस सांग में श्रेया घोषाल मैम के साथ काम करने वाला हूँ। उनके साथ काम करना मतलब सपना सच होने जैसा है। मेरे सपने को सच करने के लिए अंशुल सर का बहुत-बहुत धन्यवाद। फैंस का मानना है तारा और ईशान को एक साथ देखना एक अलग ही अनुभव रहने वाला है।