
एक्टर Pulkit Samrat (पुलकित सम्राट) काफी लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद (Suswagatam Khushamadeed) को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। एक्टर की यह फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में पुलकित के साथ कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) नजर आने वाली हैं। फिल्म के मेकर्स आए दिन फिल्म से जुडी कोई ना कोई नई अपडेट शेयर करते रहते हैं। वही अब मेकर्स ने फिल्म का नया सांग बन पिया रिलीज कर दिया है।
एनर्जी से भरपूर है बन पिया सांग
फिल्म के नए गाने बन पिया को अरमान मलिक, ध्वनि भानुशाली, अमोल श्रीवास्तव ने अपनी आवाज से सजाया है। गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। गाना एनर्जी और मस्ती से भरपूर है। बन पिया का म्यूजिक अमोल-अभिषेक की जोड़ी ने तैयार किया है। गाने में पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की माने तो एक इंटरव्यू के दौरान गणेश आचार्य ने बताया गाने को बहुत बड़े लेवल पर शूट किया गया है ताकि फिल्म के जश्न वाले माहौल को अच्छे से दर्शाया जा सके। यह एक खूबसूरत लव स्टोरी है। जिसमे दोनों लोग अलग – अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
इसाबेल कैफ की है यह पहली मूवी
इसाबेल कैफ इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएँगी। वही पुलकित सम्राट एक के बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाने को तैयार हैं। फिल्म में एक्टर ने अमन नाम के हिंदू लड़के और इसाबेल कैफ ने नूर नाम की मुस्लिम लकड़ी के किरदार में है। फिल्म के टीज़र के बाद से फैंस दोनों की जोड़ी को लेकर उत्सुक हैं। लेकिन पहले दिन पर बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितनी कमाई कर पाएगी यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है।