क्या Dhanush को डेट कर रही हैं Mrunal Thakur? ‘नज़र लगने’ को लेकर दिए गए बयान ने बढ़ाई अटकलें

4 Min Read
क्या Dhanush को डेट कर रही हैं Mrunal Thakur? ‘नज़र लगने’ को लेकर दिए गए बयान ने बढ़ाई अटकलें

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) का एक इंटरव्यू चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने खुलकर अपने निजी विचार साझा किए — खासतौर पर ‘बुरी नज़र’ को लेकर। ये बयान ऐसे समय पर आया है जब उनकी और साउथ स्टार धनुष (Dhanush) के बीच नज़दीकियों को लेकर कयास तेज़ हैं।

क्या चल रहा है?

धनुष और मृणाल की हालिया सार्वजनिक मौजूदगी और साथ देखे जाने की घटनाओं ने उनके बीच रिश्ते की अफवाहों को हवा दी है।

  • 1 अगस्त को धनुष ने मृणाल के जन्मदिन पर शिरकत की।
  • इसके बाद वह उनकी फ़िल्म सोन ऑफ सरदार 2 की विशेष स्क्रीनिंग में भी नज़र आए।

इसी बीच इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए गए एक इंटरव्यू में मृणाल ने खुलकर कहा कि वह “नज़र” में विश्वास करती हैं और इसलिए अपने करियर और निजी जीवन से जुड़ी बातें सोच-समझकर ही साझा करती हैं।

मृणाल ठाकुर का बयान

“मेरे करियर में अभी कई मुकाम बाकी हैं, और मैं उन पर तब बात करूंगी जब वो पूरे हो जाएंगे। क्योंकि मुझे लगता है कि बातें पहले बता देने से चीज़ें बिगड़ जाती हैं। मुझे सच में लगता है कि बुरी नज़र लगती है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें तय करना चाहिए कि हम अपने बारे में दुनिया को कितना बताना चाहते हैं। कई बार हम जो प्लान कर रहे होते हैं या जो कर रहे हैं, वो कहकर ही उसे बिगाड़ बैठते हैं। मैं ऐसी इंसान नहीं हूं जो बार-बार अपने प्रोजेक्ट्स या ज़िंदगी की चीज़ों की चर्चा करती रहती है। लोग जान ही जाते हैं कि क्या आ रहा है और क्या नहीं।”

मृणाल ने यह भी कहा कि उन्हें फिल्मों की रिलीज़ से पहले घबराहट नहीं होती और वह सकारात्मक सोच रखने वाली इंसान हैं।

रिश्ते की अफवाहें क्यों बढ़ीं?

  • सोन ऑफ सरदार 2 की स्क्रीनिंग के दौरान दोनों को साथ में बातचीत करते हुए देखा गया। वीडियो क्लिप में मृणाल धनुष के करीब झुककर कुछ कहती भी नज़र आईं।
  • जुलाई में मृणाल ने तेरे इश्क में फिल्म के लिए आयोजित पार्टी में हिस्सा लिया, जिसे धनुष के लिए कनिका ढिल्लों ने रखा था।
  • इस पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की गईं, जिनमें मृणाल और धनुष एक ही फ्रेम में दिखाई दिए।

हालांकि अभी तक मृणाल ठाकुर और धनुष — दोनों में से किसी ने भी इन रिश्तों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

धनुष की निजी ज़िंदगी

धनुष पहले सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ विवाह में बंधे थे। लेकिन 2022 में, 18 साल के साथ के बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। उनकी पहली मुलाकात 2003 में उनकी फ़िल्म कधल कोंडेन की रिलीज़ के दिन हुई थी।

जहां एक ओर धनुष और मृणाल ठाकुर के रिश्ते की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं मृणाल का ‘बुरी नज़र’ वाला बयान और निजी बातें छुपाने की बात करना, इन अफवाहों को और मजबूती दे रहा है। दोनों कलाकारों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं होने के कारण फैंस को अब भी इंतज़ार है कि सच सामने आए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version