बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की जर्नी हिंदी सिनेमा में कैसी रही ये बात तो हम सब जातें हैं। एक्टर की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहतें हैं। इन दिनों एक्टर शाहरुख़ खान अपनी फिल्म किंग को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहें हैं। साथ ही अब उनके अपने बच्चें भी इंडस्ट्री में डेब्यू करने को तैयार है। सुहाना ने साल 2023 में ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया। इसके बाद अब आर्यन खान (Aryan Khan) अपनी पहली सीरीज ‘The Ba**ds of Bollywood’ से डेब्यू करेंगे।
इस सीरीज के जरिए आर्यन करेंगे डेब्यू
आर्यन खान के डायरेक्शन में बनने वाली सीरीज ‘The Ba**ds of Bollywood’ की बीती रात अनाउंसमेंट की गई। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। बीती रात इस सीरीज की अनाउंसमेंट में पूरा खान परिवार पंहुचा।लगातार सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान और उनके लाड़ले बेटे सुर्खियां बटोरते नजर आ रहें हैं।
बेहद ही ख़ास है अनाउंसमेंट वीडियो
इस सीरीज के अनाउंसमेंट वीडियो की बात की जाए तो, वीडियो में हमें शाहरुख़ खान के डायलॉग्स सुने को मिलतें हैं। एक्टर कहते हैं कि – पिक्चर तो कई सालों से बाकि हैं। लेकिन डायरेक्टर उसे रोक देता है। शाहरुख़ कई टेक से परेशान हो कर कहते हैं, तेरे बाप का राज है क्या ? तब आर्यन खान कैमरे के पीछे से कहते है ‘हाँ’ बाप बेटे की जोड़ी को फैंस अब बेहद ही प्यार दे रहें है।
शाहरुख़ खान ने की जमकर तारीफ
इस इवेंट में शाहरुख खान ने चार चाँद लगा दिए। एक्टर ने अपने बेटे आर्यन खान की भी जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने कहा- अच्छी कहानी तब ही कहलाती है जब ऑडियंस को फिल्म पसंद आए। जितना आप लोगों ने मुझे प्यार दिया उतना ही मेरे बच्चों को भी दो।