
फेमस डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने हाल ही में अपनी अगली फैमिली ड्रामा फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ को साइन किया है। इस फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन इसकी शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। साथ ही, एक नई रिपोर्ट के मुताबिक सूरज बड़जात्या अपनी कुछ पुरानी सुपरहिट फिल्मों को नए दौर के हिसाब से फिर से बनाना चाहते हैं। इन्हीं में से एक है उनकी कल्ट क्लासिक फिल्म “विवाह” (Vivaah) 2006 में आई इस फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
अब खबर ये है कि सूरज बड़जात्या इस फिल्म का नया वर्जन बनाने की सोच रहे हैं और इस बार शाहिद कपूर की जगह वेदांग रैना को कास्ट करने का विचार है। वेदांग को हाल ही में आलिया भट्ट के साथ फिल्म “जिगरा” में देखा गया था। बताया जा रहा है कि सूरज बड़जात्या इस रोल का ऑफर लेकर वेदांग के पास जा चुके हैं, लेकिन अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि वेदांग ने रोल स्वीकार किया है या नहीं।
आयुष्मान खुराना से हुई थी बात
“हर बार शूटिंग शुरू करने से पहले घबराहट होती है। ये घबराहट मुझे अपनी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ बनाते वक्त भी थी। मेरे लिए सबसे ज़रूरी ये है कि मैं अपने विचारों और कहानी से जुड़ पाऊं। फिल्म की कमाई बाद की बात है।” वेदांग रैना की बात करें तो, “जिगरा” के बाद वो इम्तियाज अली की अगली फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ भी होंगी। ये फिल्म भी काफी दिलचस्प मानी जा रही है।