एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर ( Amazon MX Player) एमेज़ॅन की फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, ने आज अपने आगामी उद्यमिता आधारित रियलिटी शो भारत के सुपर फाउंडर्स का ट्रेलर लॉन्च किया, जो एक ऐसे हाई-स्टेक्स पिच रूम की झलक दिखाता है, जहाँ महत्वाकांक्षाओं की परीक्षा होती है, बिज़नेस आइडियाज़ को बारीकी से परखा जाता है और असली निवेश से जुड़े फैसले लिए जाते हैं। यह शो 16 जनवरी 2026 से एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त स्ट्रीम किया जाएगा, शो को अभिनेता सुनील शेट्टी होस्ट और मेंटर कर रहे हैं, जो देश के नामचीन बिज़नेस दिग्गजों के एक प्रतिष्ठित पैनल के साथ मिलकर उन नए भारतीय उद्यमियों को समर्थन देंगे, जो स्पष्ट सोच, अनुशासन और दीर्घकालिक दृष्टि के साथ अपने व्यवसाय खड़े कर रहे हैं। रस्क मीडिया और रिकर क्लब द्वारा निर्मित, भारत के सुपर फाउंडर्स को स्टॉकग्रो और लेगेसी कलेक्टिव द्वारा को-पावर्ड किया गया है, जिसमें जना स्मॉल फाइनेंस बैंक स्टार्ट अप बैंकिंग पार्टनर, वनप्लस पैड3 प्रोडक्टिविटी पार्टनर और बॉलर्स पेट फूड पार्टनर हैं।‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ खुद को उन फाउंडर्स के लिए एक मजबूत मंच के रूप में पेश करता है, जिनकी दीर्घकालिक सोच है और जो ज़मीनी स्तर पर अपने आइडियाज़ को साकार करने की क्षमता रखते हैं। ट्रेलर में 100 करोड़ रुपए के निवेश फंड को खास तौर पर दिखाया गया है, जो किसी भी भारतीय उद्यमिता आधारित रियलिटी शो के लिए अब तक की सबसे बड़ी निवेश प्रतिबद्धता है। यह निवेश देश के जाने-माने उद्योगपतियों के पैनल और रिकर क्लब के सहयोग से किया गया है। इस शो का फोकस भारत के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले उद्यमियों पर है, जिनमें छोटे शहरों और उभरते बाजारों के फाउंडर्स भी शामिल हैं, जो वास्तविक ज़रूरतों पर आधारित और बड़े स्तर पर आगे बढ़ सकने वाले बिज़नेस खड़े कर रहे हैं।जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ भारत से निकलने वाले दमदार आइडियाज़ के लिए एक मजबूत मंच तैयार करता है। इसमें छोटे शहरों से आने वाले और अलग-अलग उम्र के उन फाउंडर्स को खास तौर पर दिखाया गया है, जो अपनी असली ज़रूरतों और जीवन के अनुभवों से जुड़े बिज़नेस खड़े कर रहे हैं। इस शो का पिच रूम सच्चे और प्रमाणित बिज़नेस आइडियाज़ को प्राथमिकता देता है, जहां उद्यमी अपने विचार पूरे भरोसे और साफ़ सोच के साथ पेश करते हैं। साथ ही उन्हें उद्योग जगत के दिग्गजों से सीधा, बेझिझक और बिना फिल्टर का फीडबैक भी मिलता है। ट्रेलर में बड़े फैसलों का दबाव और भावनात्मक पल दोनों देखने को मिलते हैं, जहां फाउंडर्स खुलकर अपने जोखिम, असफलताओं और भारत में बिज़नेस खड़ा करने के लिए ज़रूरी जज़्बे और हिम्मत के बारे में बात करते हैं। 100 करोड़ रुपए के निवेश पूल और रिकर क्लब के सहयोग से इक्विटी और डेट फ़ाइनेंसिंग के आधुनिक संयोजन के साथ, यह सीरीज़ खुद को एक भरोसेमंद, हाई-स्टेक प्लेटफॉर्म के रूप में पेश करती है, जहाँ महत्वाकांक्षा को मेंटरशिप मिलती है, और नए भारत को आकार देने वाले आइडिया को असली विश्वास और असली पूंजी मिलती है।भारत के कुछ सबसे सम्मानित बिज़नेस दिग्गजों द्वारा समर्थित, यह प्लेटफ़ॉर्म डॉ. ए. वेलुमणि (थायरोकेयर के क्रिएटर और AVMSmile के डायरेक्टर), नीतीश मिटरसेन (नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ के फाउंडर और सीईओ), डॉ. आरती गुप्ता (अनिकार्थ वेंचर्स की चीफ़ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर), शांति मोहन (लेट्सवेंचर ट्रिका की फाउंडर और सीईओ), आदित्य सिंह (ऑल इन कैपिटल के को-फाउंडर), और अंकुर मित्तल (फिसिस कैपिटल के पार्टनर और इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स के को-फाउंडर) जैसे दिग्गजों को एक साथ लाता है। सीज़न के आगे बढ़ने के साथ, कई अन्य प्रतिष्ठित लीडर्स भी अलग-अलग चरणों में इस पैनल से जुड़ते हैं, जो अपने विविध दृष्टिकोण और वास्तविक अनुभवों के ज़रिये चर्चाओं को और समृद्ध बनाते हैं। शो को एक मजबूत वित्तीय आधार देते हुए, रिकर क्लब से एकलव्य गुप्ता 100 करोड़ रुपए की निवेश प्रतिबद्धता में योगदान करते हैं। वे AI आधारित डेट फाइनेंसिंग समाधान पेश करते हैं, जो यह दिखाता है कि आज के भारतीय स्टार्टअप्स किस तरह इक्विटी के साथ-साथ स्केलेबल कैपिटल का समझदारी से उपयोग कर रहे हैं।ट्रेलर के बारे में बात करते हुए, एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर के डायरेक्टर और हेड ऑफ़ कंटेंट, अमोघ दुसाद ने कहा, “शो और कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए, एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर के डायरेक्टर और हेड ऑफ़ कंटेंट, अमोघ दुसाद ने कहा, “भारत के सुपर फाउंडर्स’ के साथ हम एक ऐसा फॉर्मेट पेश कर रहे हैं, जिसमें उद्यमिता की कहानियों के केंद्र में सच्चाई और प्रामाणिकता है। असली फाउंडर्स, असली पूंजी और कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया को एक साथ लाकर यह शो पूरे भारत में वास्तविक अवसर पैदा करता है। इस सीरीज़ के ज़रिए हमारा लक्ष्य भारत से निकलने वाले आइडियाज़ और इनोवेशन को ऐसा मंच देना है, जहां वे आगे बढ़ सकें और अपने बिज़नेस को अगले स्तर की ग्रोथ तक ले जा सकें। यह शो उद्देश्य, महत्वाकांक्षा और वास्तविक प्रभाव से जुड़े कंटेंट पर हमारे लगातार फोकस को दर्शाता है।”होस्ट और मेंटर के रूप में अपनी भूमिका को लेकर सुनील शेट्टी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,“मैं हमेशा से मानता आया हूं कि सफलता शॉर्टकट से नहीं, बल्कि निरंतर मेहनत से मिलती है। ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ भी इसी सोच का प्रतीक है। यह मेहनत करने, गिरने, सीखने और फिर से उठकर आगे बढ़ने की कहानी है। फाउंडर्स को ऐसी जगह गाइड कर पाना जहां असली आइडिया को गंभीरता से लिया जाता है और असली कैपिटल से सपोर्ट किया जाता है, यह ऐसी चीज़ है जिसकी मैं सच में कद्र करता हूं।”इस पर आगे बात करते हुए डॉ. ए. वेलुमणि, एमडी, AVMLabs, संस्थापक–थायरोकेयर और निवेशक ने कहा, ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ बिज़नेस खड़ा करने की ज़मीनी सच्चाई को दर्शाता है। इसमें दबाव है, जोखिम है और फैसलों के परिणाम भी होते हैं। ऐसे में भारत के नए उद्यमियों को इस पूरे सफर में मार्गदर्शन देना मेरे लिए गर्व की बात है। आप जितने भी फाउंडर्स को देखते हैं, उन्होंने अपनी जगह खुद बनाई है। यह शो उद्यमिता और असली मूल्य बनाने में लगने वाली मेहनत का पूरा सम्मान करता है।”नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ के फाउंडर और CEO, नीतीश मित्तरसैन ने साझा किया, “सच्ची उद्यमिता के लिए धैर्य, अनुकूलन क्षमता और सोच-समझकर जोखिम लेने का साहस चाहिए। ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ ने मुझे इसलिए उत्साहित किया क्योंकि यह असली परिणामों के प्रति प्रतिबद्ध है। मैं ऐसे फाउंडर्स के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूँ जो सिर्फ़ कैपिटल जुटाने की नहीं, बल्कि अगली पीढ़ी की टिकाऊ भारतीय कंपनियाँ बनाने के लिए तैयार हैं।”‘भारत के सुपर फाउंडर्स 16 जनवरी 2026 से विशेष रूप से एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा, इसे आप एमएक्स प्लेयर ऐप के जरिए मोबाइल और कनेक्टेड टीवी पर देख सकते हैं, साथ ही एमेज़ॅन शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी और एयरटेल एक्सट्रीम भी उपलब्ध होंगे।
भारत के सुपर फाउंडर्स Amazon MX Player पर बिल्कुल में मुफ्त स्ट्रीम होगा
Jagruk Times is a popular Hindi newspaper and now you can find us online at Jagruktimes.co.in, we share news covering topics like latest news, politics, business, sports, entertainment, lifestyle etc. Our team of good reporters is here to keep you informed and positive. Explore the news with us! #JagrukTimes #HindiNews #Jagruktimes.co.in
Leave a Comment
