
Rajsamand: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने राजसमंद जिले के देवगढ़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी टीम ने कालेसरिया पंचायत के ग्राम सचिव जसराज और एक निजी व्यक्ति तोलाराम को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चरण के नेतृत्व में की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना में मांगी थी रिश्वत आरोपियों ने एक व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस्त जारी करने के एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया। सत्यापन में पाया गया कि आरोपी 15,000 रुपये में काम करने के लिए सहमत हो गए थे। रिश्वत लेते ही हुए गिरफ्तार। आज जैसे ही ग्राम सचिव जसराज और निजी व्यक्ति तोलाराम ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी की टीम ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की इस त्वरित कार्रवाई ने सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक कड़ा संदेश दिया है।