भीलवाड़ा (Bhilwara) नवरात्रि के पावन पर्व पर, श्री रपट के बालाजी मंदिर में भक्ति और सेवा का अनुपम दृश्य देखने को मिला। पांचवें दिन की देवी पूजा के उपलक्ष्य में, महंत बलराम दास के पावन सान्निध्य में कन्या भोज का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में एक साथ 500 कन्याओं को भोज कराया गया, जिससे पूरा वातावरण जयकारों से गूँज उठा। यह आयोजन केवल भोजन का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि बालाजी भक्तों की सेवा भावना और समर्पण का प्रतीक बन गया। शहर के श्रद्धालुओं ने इस पुण्य कार्य में तन, मन और धन से उत्साहपूर्वक सहयोग किया। भक्तों ने स्वयं आगे आकर कन्याओं को प्रेमपूर्वक भोजन कराया और उनके चरण छूकर आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति के अनुसार, कन्या भोज का यह आयोजन शक्ति पर्व में कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए किया जाता है। महंत बलराम दास महाराज ने भक्तों के इस सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कन्या सेवा से बढक़र कोई धर्म नहीं है। इस भव्य आयोजन ने भीलवाड़ा की धार्मिक और सामाजिक समरसता को और मजबूत किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल