
छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार से विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अब जल्द ही सिनेमाघरों में राज करने को तैयार हैं। एक्टर की यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी। यह फिल्म पहले 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने उस वक़्त यह फिल्म को रिलीज़ नहीं किया। अब पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने इसके पीछे की वजह बताई है कि आखिरकार छावा सिनेमाघरों में क्यूँ उस समय दस्तक नहीं दी।
अल्लू अर्जुन ने की थी मेकर्स से गुजारिश
फिल्म पुष्पा 2 की सक्सेस पार्टी पर अल्लू अर्जुन ने कहा – मै चाहता था कि पुष्पा सोलो रिलीज़ हो इसलिए मैंने पर्सनली छावा के मेकर्स को कॉल किया था और कहा था क्या आप अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा सकते हैं ? वे लोग बहुत ही सपोर्टिंग थे। जिस वजह से पुष्पा 2 को सोलो रिलीज़ मिली। फिल्म की सक्सेस पार्टी में एक्टर ने मेकर्स के लिए आभार जताया। इसके आगे एक्टर कहते हैं मेकर्स ने उनसे कहा कि वो खुद पुष्पा के फैंस है ऐसे में वो पुष्पा 2 के लिए हर कोशिश करेंगे।
छावा होगी सोलो रिलीज़
विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म छावा का जमकर प्रमोशन का रहे हैं। बीते दिन ही एक्टर घृष्णेश्वर मंदिर पहुंचे दर्शन के लिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ होने वाली फिल्म छावा में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका में नजर आएँगी।