बदल गई King की रिलीज़ डेट ? Shah Rukh Khan के फैंस के लिए आई बुरी खबर

2 Min Read
बदल गई King की रिलीज़ डेट ? SRK के फैंस के लिए आई बुरी खबर

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म किंग (King) को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म में शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। मल्टी-स्टारर इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद बेसब्र हैं, लेकिन अब खबर उनके लिए थोड़ा निराश करने वाली हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘किंग’ की रिलीज डेट को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। पहले यह फिल्म अक्टूबर 2026 में सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज 2027 तक खिसक सकती है। इसकी वजह है फिल्म की शूटिंग में हो रही देरी। सूत्रों के अनुसार, शूटिंग में देरी की मुख्य वजह शाहरुख खान की चोट है। कुछ समय पहले जब शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिला था, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके कंधे पर चोट साफ नजर आई थी। माना जा रहा है कि इसी चोट के चलते शूटिंग प्रभावित हुई है।

गौरतलब है कि शाहरुख खान साल 2023 में आई फिल्म ‘डंकी’ के बाद से बड़े पर्दे से दूर हैं। अब लगभग दो साल हो चुके हैं और अभी तक उनकी अगली फिल्म की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ‘किंग’ को लेकर भी अभी तक मेकर्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। शाहरुख खान की ‘किंग’ एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें सुहाना खान के अलावा अभिषेक बच्चन, सौरभ शुक्ला, जयदीप अहलावत और अरशद वारसी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। हर किरदार की फिल्म में एक अहम भूमिका होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version