
सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म के गाने आज भी फैंस के दिलो पर राज करते है। ऐसे में अब बॉर्डर 2 (Border 2 ) की अनाउंसमेंट मेकर्स ने कुछ महीनो पहले ही कर दी थी। लेकिन अब इस फिल्म के रिलीज में मेकर्स फेर – बदल कर दी है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है और अब इसकी नई रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। क्या कुछ है फिल्म को लेकर अपडेट चलिए जानते है।
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
15 अगस्त के ख़ास मौके पर मेकर्स ने फिल्म को लेकर नया अपडेट शेयर कर दिया है। पहले यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका मोशन पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी है। पोस्टर में हाथ में हथियार लिए सनी देओल फुल देशभक्ति मोड में दिखाई दे रहे हैं। मेकर्स ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे। फिर एक बार। यह फिल्म 23 जनवरी के बजाय एक दिन पहले ही यानी 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नए स्टार कास्ट भी आएंगे नजर
सनी देओल के साथ – साथ इस फिल्म में तीन नए कलाकार नजर आने वाले है। जिनमे वरुण धवन, अहान शेट्टी, और दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले है। कई कलाकारों ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। आपको बता दे, मेधा राणा और सोनम बाजवा मुख्य किरदार में है। यह देखना दिलचस्प है कि, फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल कर पाएगी।