सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का फिनाले इस बार काफी दमदार रहा। रविवार रात तक सस्पेंस बना रहा कि ट्रॉफी कौन जीतेगा। आखिरकार गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने फाइनल में फरहाना भट्ट को पछाड़कर बिग बॉस 19 के विनर बन गए। उन्हें ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गौरव ने तो प्राइज मनी से कहीं ज्यादा रकम सिर्फ फीस से ही कमा ली।टीवी पर गौरव खन्ना हमेशा से पसंद किए जाते रहे हैं। अनुपमा में अनुज कपाड़िया का रोल निभाकर वह घर–घर में मशहूर हो गए। उनकी सॉफ्ट पर्सनालिटी और लुक्स पर फैंस फिदा रहे। इसके बाद उन्होंने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हिस्सा लिया और सीजन 3 के विजेता भी बने।गौरव ने बिग बॉस 19 में पहले ही दिन एंट्री की थी और पूरे 15 हफ्ते घर में रहे। शो के लिए उन्हें 17.5 लाख रुपये प्रति सप्ताह फीस मिली। वह इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट थे। ग्रैंड फिनाले तक उनकी कुल फीस 2.62 करोड़ रुपये हो गई। जब इसमें 50 लाख की प्राइज मनी जोड़ दी जाए, तो गौरव कुल मिलाकर 3.12 करोड़ रुपये घर ले गए—जो कि प्राइज मनी से करीब 6 गुना ज्यादाहै।रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अनुपमा’ में शुरुआत में गौरव की सैलरी 35 हजार रुपये प्रतिदिन थी। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि बिग बॉस में उनकी फीस 2.5 लाख रुपये प्रतिदिन तक पहुंच गई। यानी ‘अनुपमा’ के शुरुआती दिनों की कमाई से 614% ज्यादा।गौरव का पहला बड़ा टीवी शो ‘भाभी था। इसके बाद उन्होंने कुमकुम मेरी डोली तेरे अंगना जीवनसाथी सीआईडी और प्रेम या पहेली: चंद्रकांता जैसे शोज़ में काम किया। लेकिन असली पहचान उन्हें 2021 में अनुपमा के अनुज कपाड़िया के रोल से मिली। इस किरदार के लिए उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का सम्मान भी मिला।
Bigg Boss 19 के लिए Gaurav Khanna ने ली इतनी फीस, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
Jagruk Times is a popular Hindi newspaper and now you can find us online at Jagruktimes.co.in, we share news covering topics like latest news, politics, business, sports, entertainment, lifestyle etc. Our team of good reporters is here to keep you informed and positive. Explore the news with us! #JagrukTimes #HindiNews #Jagruktimes.co.in
Leave a Comment
