राम चरण किआरा अडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर इन दिनों सिनेमाघरों में दस्तक दी है। गेम चेंजर को लेकर फैंस में काफी ज्यादा बज्ज हमें देखने को मिला लेकिन अब लग रहा है कि फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करने में कामयाब नहीं हो पाई है आप को बता दें गेम चेंजर पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया
है। क्या वजह रहीं जिस वजह से ये फिल्म फ्लॉप हुई चलिए जानतें हैं।
साउथ एक्टर राम चरण की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं 10 जनवरी को गेम चेंजर ने सिनेमाघरों में दस्तक दिया था , लेकिन पाँच दिनों में ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुँह के बल गिर गई। गेम चेंजर ने सिर्फ पांच दिनों में 100 करोड़ का ही आँकड़ा पार किया है।
फिल्म गेम चेंजर में हुई मेकर्स से गलती !
हालिया एक इंटरव्यू में एस शंकर ने कहा फिल्म में कई ऐसे बेहतर सीन थें, जिसे हम ने काट दिए इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कई बार शूट के समय ऐसे सीन होते हैं जिसे हम संतुष्ट नहीं होतें है लेकिन कहानी की वजह से हमें सीन को काटनें पड़ते हैं, अगर वो सीन रहतें तो शायद फिल्म कुछ अच्छा परफॉर्म कर सकती थी।
गेम चेंजर के गानों पर मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा ?
गेम चेंजर के कई सारे गानें फैंस को पसंद आए थें इस इंटरव्यू के दौरान जब एस शंकर से पूछा गया कि क्या वो सच में गानों पर 75 करोड़ रूपये ख़र्च किए हैं इस बात को एस शंकर ने इनकार किया कहा कई सारे लोग यह भी कह रहें हैं कि हमने फिल्म का टैक्स चार गुना बढ़ा लिया है।
रिपोर्ट – वर्षा मिश्रा