
7 मार्च को जितना थिएटर शांत है उसे ज्यादा गर्म ओटीटी है। दरअसल, वेब सीरीज दुपहिया (Duphiya) ओटीटी पर रिलीज़ हो चुकी है। साथ ही इस सीरीज को फैंस से भरपूर प्यार भी मिल रहा है। सोनम नायर के डायरेक्शन में बनी यह वेब सीरीज कई जगहों पर आपको पंचायत की याद दिलाएगी। इस सीरीज की कहानी जितनी दमदार है उतनी ही कास्टिंग भी शानदार है।
क्या है दुपहिया की कहानी
एक गांव है धड़कपुर, जहां पिछले 24 सालों से कोई भी हादसा नहीं हुआ रहता है। अगर ऐसा ही 25 वें साल भी रहता तो गांव वालों को बोरिंग का पानी मिलेगा। जिसे गांव वालों की समस्या काफी हद तक दूर हो जाती। लेकिन कुछ दिनों बाद ही धड़कपुर गांव से एक दुपहिया चोरी हो जाती है। जिसे एक पिता ने अपनी सालों की मेहनत से खरीदा था अपने दामाद के लिए। गरीब होने के बावजूद पिता अपने दामाद के लिए दुपहिया खरीदता है क्यूँकि, दामाद की जिद रहती है कि दुपहिया मिलेगी तब ही शादी होगी। लेकिन गांव से दुपहिया चोरी हो जाती है। इस सीरीज की कहानी दुपहिया के इर्द – गिर्द घूमती है। दुपहिया कैसे मिलती है ? मिलती है या नहीं ? गाँव वाले कैसे इस मुसीबत का सामना करते है ये समझने के लिए आपको यह सीरीज देखनी पड़ेगी।
हंसी से कर देगी लोट – पोट सीरीज
दुपहिया को अगर एक शब्द में बताया जाए तो शानदार सीरीज है। आधे – आधे घंटे की यह सीरीज आपको बांध के रखेंगी। एक भी सीन आपको काटने लायक नहीं लगेगा। वन लाइनर के डायलॉग्स ने सीरीज में जान दाल दी है। सीरीज जितनी मजेदार है कहानी उतने ही खूबसूरत तरह से पेश किया गया है। हंसी से लोट – पोट सीरीज में रंग की सावली लड़की क्यों गोरी होने का सपना देखती है। यह कहानी इस बात की भी झलक दिखाती है।
डायरेक्शन और एक्टिंग
अविनाश द्विवेदी, चिराग गर्ग, ने मिलकर इस सीरीज को लिखा है। सोनम नायर ने इसे डायरेक्ट किया है और स्क्रीन पर उनकी मेहनत साफ़ तौर पर नजर आ रही है। इस सीरीज में सभी का एक्टिंग दमदार है। गजराज राव ने इस सीरीज से फैंस को नया तोहफा दे दिया है। स्पर्श श्रीवास्तव की एक्टिंग काबिले तारीफ है। शपाल शर्मा का काम भी अच्छा काम है। सारे किरदार ने सीरीज और कहानी में जान दाल दी है।
कुल मिलाकर यह सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए
रेटिंग 3 / 5