
बॉलीवुड के आइकॉनिक स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों अपनी तबीयत को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रुटीन जांच के लिए भर्ती कराया गया था, जिसके बाद परिवार उन्हें घर लेकर आया। फिलहाल वे डॉक्टर्स की निगरानी में होम-केयर ट्रीटमेंट ले रहे हैं।लेकिन जैसे ही धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें बढ़ीं, उनके जुहू वाले घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा लग गया। इसी बीच एक वायरल वीडियो ने एंटरटेनमेंट गलियारों में हलचल मचा दी। वीडियो में सनी देओल पैपराज़ी पर भड़कते हुए दिखाई दिए। सनी ने कड़े शब्दों में कहा कि परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है और उन्हें “प्राइवेसी” दी जानी चाहिए।इसी दौरान सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की अस्पताल के दिनों की एक लीक क्लिप ताबड़तोड़ वायरल हो गई। वीडियो में वे मेडिकल सपोर्ट पर नज़र आते हैं और पूरा परिवार बेहद भावुक दिख रहा है। जिनमें सनी देओल, बॉबी देओल, करण देओल, धर्मेंद्र की बेटियाँ और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर भी शामिल हैं।इस निजी पल के बाहर आने से फैन्स और इंडस्ट्री दोनों में नाराज़गी छा गई। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया जिसने यह वीडियो रिकॉर्ड किया था।89 वर्षीय धर्मेंद्र को 12 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। परिवार ने एक बयान जारी कर अनुरोध किया है कि उनके निजी समय का सम्मान किया जाए और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
