Kuberaa के जरिए Dhanush अब जल्द करेंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाल, जारी हुआ पोस्टर

3 Min Read
Kuberaa के जरिए Dhanush अब जल्द करेंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाल

साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। धनुष इन दिनों अपनी फिल्मों के जरिए कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब धनुष अपने फैंस को नया सरप्राइज देने को तैयार हैं। दरअसल एक्टर की अपकमिंग फिल्म कुबेरा (Kuberaa) को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। फिल्म कुबेरा में नागार्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। वही अब मेकर्स ने फिल्म के पहले सिंगल की रिलीज डेट सामने ला दी है।

मेकर्स ने जारी किया पोस्टर

कुबेरा फिल्म के एक्स हैंडल पर मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक्टर धनुष डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ बाकी लोग भी जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, टीम शेखरकम्मुलासकुबेरा की ओर से आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। इसके साथ ही मेकर्स ने रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। फिल्म कुबेरा 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। डेट रिलीज के बाद अब फैंस जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

क्या होगी फिल्म की कहानी

फिल्म कुबेरा की कहानी बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाती है। फिल्म में साउथ एक्टर धनुष धारावी के बस्तियों में रहने वाले एक बेघर माफिया की भूमिका में है। जो समय के साथ अपने आप को बदलता है साथ ही एक मजबूत माफिया लीडर भी बनता है। नागार्जुन का किरदार काफी रहस्मय होने वाला है। वही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड किरदार में है।

फैंस हैं काफी बेसब्र

कुबेरा को हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फैंस लगातार अब कमेंट बॉक्स में कमेंट करते नजर आ रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि फिल्म में कई मजेदार गाने रहने वाले हैं। वही लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, धनुष इस वक़्त तेरे इश्क में फिल्म की शूटिंग दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कर रहे हैं। जहाँ से तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई हैं। फिल्म के टीज़र ने काफी हाइप बना रखा है। फिल्म तेरे इश्क़ में धनुष के साथ कृति सेनन की जोड़ी जमने वाली है। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version