
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने किस तरह से अपने बल्ले से चौके – छक्के की बरसात की है यह बात तो हर कोई जनता है। क्रिकेटर स्पोर्ट्स के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। लेकिन अब डेविड वॉर्नर के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आ गई है। दरअसल, अब वह साउथ सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार है।
फिल्म से पहला पोस्टर हुआ आउट
डेविड वॉर्नर तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ से अपना डेब्यू करेंगे। फिल्म के पोस्टर में डेविड वॉर्नर का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने पोस्टर को आज यानी 15 मार्च को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ग्राउंड पर छाप छोड़ने और चमकने के बाद अब बारी है सिल्वर स्क्रीन पर चमकने की। आपको बता दें, क्रिकेटर का इस फिल्म में कैमियो रहने वाला है। वही तेलुगु एक्टर नितिन और एक्ट्रेस श्रीलीला लीड रोल में है। डेविड वॉर्नर की यह फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
वेंकी कुदुमुला कर रहे हैं फिल्म को डायरेक्ट
माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले यह तेलुगू फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। वही इस फिल्म को वेंकी कुदुमुला डायरेक्ट कर रहे हैं। डेविड वॉर्नर की यह फिल्म को पहले 25 दिसंबर 2024 में रिलीज होना था। लेकिन, पुष्पा 2 की वजह से इस फिल्म को टाल दिया गया था। यह फिल्म सिर्फ तेलुगू में रिलीज हो रही है। देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि इस फिल्म को ऑडियंस कितना प्यार देती है।