बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) एक बार फिर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। बीते कई दिनों से कटरीना को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि, एक्ट्रेस जल्द ही माँ बनने वाली है। सोशल मीडिया पर तरह – तरह की तस्वीरें भी सामने आ रही थी। ऐसे में ये सारी खबरों पर बॉलीवुड के प्यारे कपल ने फुलस्टॉप लगा दिया है और फैंस का अंदाजा सही बताया है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बॉलीवुड के इन प्यारे कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी शेयर की है। कपल की ये तस्वीर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है। जिसे विकी ने हाथ में पकड़ा हुआ है। इस फोटो में कटरीना कैफ व्हाइट गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं सामने विकी कौशल पत्नी के बंबी बंप को होल्ड किए खड़े हैं। दोनों ने तस्वीर में ट्विनिंग की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, अपनी जिंदगी के बेस्ट चैप्टर को खुशी के साथ शुरू करने जा रहे हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही है। जिसके कारण उन्होंने फिल्मों से दूरियां बना ली हुई है।
सेलेब्स ने बधाईयां
सोशल मीडिया पर कटरीना और विकी की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाइयाँ दी है। आपको बता दें, 9 दिसंबर, 2021 को कटरीना और विकी शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों ही शादी के 4 साल बाद पेरैंट्स बनने जा रहे हैं।