Bigg Boss 19: Armaan Malik की अचानक एंट्री ने बदला माहौल, Amaal Malik रो पड़े

2 Min Read
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 में फैमिली वीक के दौरान अरमान मलिक (Armaan Malik) की अचानक एंट्री ने घर का माहौल भावुक कर दिया। जैसे ही अमाल मलिक (Amaal Malik) ने अपने भाई को देखा, वे खुद को संभाल नहीं पाए और गले लगते ही रो पड़े। सलमान खान के शो का यह पल सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है।

रियूनियन के बाद अरमान ने घरवालों के बीच बैठकर गिटार बजाया और कई मशहूर बॉलीवुड गाने सुनाए। उन्होंने दिल दियां गल्लां जैसे गाने पर अपनी धुन छेड़ी और बताया कि उनके पास मौजूद गिटार उन्हें एड शीरन ने गिफ्ट किया था, इसलिए वह उनके लिए बेहद खास है।

अरमान ने तू जाने ना के साथ-साथ लग जा गले और पहला नशा जैसे पुराने क्लासिक गीत भी गाए, और पूरे घर में एक सुरीला माहौल बना दिया।

इन पलों के बीच एक्टर गौरव खन्ना ने दोनों भाइयों से पूछा, “क्या तुम दोनों को अपने ऊपर गर्व नहीं होता?”
इस पर आमाल ने हंसते हुए कहा, “मम्मी ने हमें grounded नहीं, undergrounded रखकर पाला है।”

दोनों भाइयों ने इस दौरान परिवार की स्थिति और शो में अमाल की जर्नी पर भी बात की। अरमान ने बताया कि पापा बिल्कुल ठीक हैं और अमाल को गेम में मजबूत बने रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “हमें किसी को कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं। तुम जैसे हो, वैसे ही अच्छे हो।”

अरमान ने तान्या मित्तल के हालिया बदलते व्यवहार पर भी चिंता जताई और अमाल को उनसे थोड़ी दूरी बनाए रखने की सलाह दी। वहीं उन्होंने नीलम गिरी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह घर की सबसे अच्छी लड़की थीं। अमाल ने भी सहमति जताई और उन्हें “golden heart” वाली लड़की बताया। नीलम पहले ही शो से बाहर हो चुकी हैं।

अंत में अरमान ने दोहराया कि तान्या की तरफ से जो हालिया ‘फ्लिप’ देखने को मिल रही है, उससे सावधान रहना जरूरी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version