
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सैयारा (Saiyaara) की अलग धूम हमे देखने को मिली है। यह फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की कहानी के साथ – साथ फैंस को न्यकमर्स की जोड़ी भी पसंद आई है। अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की एक्टिंग ने फैंस के दिलों पर जादू किया है। लेकिन क्या आप जानते है, सैयारा के लिए अनीत पड्डा मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी। ऐसे में कौन थी मेकर्स की पहले या क्या कुछ है इसे लेकर अपडेट चलिए जानतें है।
ईशा मालवीय थी मेकर्स की पहली पसंद ?
पिछले कुछ दिनों से टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय को लेकर खबर आ रही थी कि, फिल्म सैयारा में मेकर्स ने अनीत पड्डा से पहले ईशा मालवीय को अप्रोच किया था। ये बात सुनकर फैंस काफी ज्यादा हैरान हो गए थे ऐसे में हर कोई यही बात मान रहा था कि ईशा मालवीय को लास्ट टाइम पर मेकर्स ने रिप्लेस कर दिया था। लेकिन रुमर्स पर ईशा ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इंस्टा पर ईशा ने एक स्टोरी शेयर की जहाँ उन्होंने ने कहा है इन सब बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है। बात फिल्म तक चली गई है और मुझे ही नहीं पता है।
मराठी सांग को लेकर सुर्ख़ियों में आई थी ईशा
इन दिनों ईशा अपने प्रोफेशनल वर्क को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही है। बिग बॉस’ फेम टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय हाल ही में अपने वायरल मराठी गाने ‘शेकी शेकी’ के लिए भी सुर्ख़ियों में बनी हुई थी। गाने के हुक स्टेप ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था।