एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) इन दिनों अपनी फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। जबरदस्त एक्शन और दमदार एक्टिंग के जरिए हिमेश रेशमिया ने अपने फैंस के दिलों में जगह बना ली है। रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म का ऑडियंस के बीच बज्ज बना हुआ था। अब जब फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है तो चलिए जानतें हैं फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में।
क्या है फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन
बैडएस रवि कुमार फिल्म 15 से 20 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती नजर आ रही है। इस फिल्म के दमदार डायलॉग्स और एक्शन ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है। इस फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो यह फिल्म ने 2 करोड़ का बिज़नेस किया है। बजट जितना यह फिल्म इस वीकेंड तक कमा सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर हुआ एक साथ कई फिल्मो का क्लैश
बैडएस रवि कुमार के साथ ख़ुशी कपूर और जुनैद की फिल्म लवयापा ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दिया है। दोनों फिल्में अपने- अपने जॉनर में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। जिसका क्रेज हमें देखने को मिल रहा है। आपको बता दें यह फिल्म को डायरेक्ट कीथ गोम्स ने किया है। बैडएस रवि कुमार हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘द एक्सपोज’ का स्पिन ऑफ है।