
बिग बॉस (Bigg Boss 18) को खत्म हुए काफी टाइम हो चूका है। ऐसे में अब सलमान खान (Salman Khan) के फैंस बिग बॉस ओटीटी 4 (Bigg Boss OTT 4) का काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। बीते कई दिनों से इस शो को लेकर तरह-तरह की ख़बरें सामने आ रही थी। माना जा रहा था कि यह शो के मेकर्स ने कई सारे सेलेब्स को अप्रोच किया है। लेकिन अब शो से जुड़ी नई अपडेट सामने आ गई है।
क्या हो गया बिग बॉस ओटीटी 4 पोस्टपोन
बिग बॉस ओटीटी 4 के मेकर्स ने शो को करीब दो महीने के लिए पोस्टपोन कर दिया है। क्रिएटिव डिफरेंस आने की वजह से बताया जा रहा है कि यह शो अब कलर्स पर नहीं बल्कि सोनी टीवी पर भी आ सकता है। हालंकि मेकर्स की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। बिग बॉस के एक फैन पेज ने यह जानकारी दी है।
अगस्त में यह शो देगा दस्तक
बिग बॉस के एक फैन पेज ने दावा किया है यह शो जून में शुरू होने वाला था। लेकिन अब यह शो को अगस्त में शुरू किया जाएगा। अब तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि यह शो कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। शो को लेकर मेकर्स ने अभी तक फैंस को कोई अपडेट नहीं दिया है। इन दिनों भाईजान यानी सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि यह शो को लेकर क्या कुछ अपडेट सामने आने वाला है।