
पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) बीते दिनों तीखे बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। यूट्यूबर हालही में शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आएं थे। इस दौरान उन्होंने पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट किया था। जिस वजह से अब यूट्यूबर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। साथ ही कई दिग्गज नेताओं ने यूट्यूबर पर क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है।
बी प्राक ने किया अपना पॉडकास्ट कैंसिल
आपको बता दें, बीते दिनों यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर किया था। जहां उन्होंने शो के मेकर्स से स्टेटमेंट रिमूव करने को कहा है। यूट्यूबर ने इस वीडियो में अपने स्टेटमेंट के लिए माफी भी मांगी है। वही सोशल मीडिया पर बी प्राक ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा – मैंने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में जाने से मना कर दिया है। मैं काफी ज्यादा शॉक हूँ ये जानकर कि उनकी किस तरह की सोच है। ये हमारा इंडियन कल्चर नहीं है। ये आप हमें अपने परेंस्ट की कौन-सी कहानी बता रहे हो ? किस तरह की ये बातें हैं ? लोगों को गालियां देना ये कौन-सी जनरेशन हैं ? इसमें एक सरदार जी भी आतें हैं। मैं जानना चाहता हूँ क्या ये सब चीजें आपको शोभा देतीं हैं ?
रणवीर इलाहाबादिया को दिया करारा जवाब
इस वीडियो में बी प्राक ने कहा – रणवीर आप के शो में इतने बड़े – बड़े लोग आतें हैं। आप लोगों का पॉडकास्ट करते हो स्पिरचुअलिटी, धर्म की बातें करते हो और सोच इतनी घटिया कैसे हो सकती है ? अगर हम ऐसे चीजों को रोक नहीं पाए तो हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में हैं। मेरी रिक्वेस्ट सारे लोगों से हैं जो इस शो में आतें हैं प्लीज ऐसा कुछ भी मत कीजिए।